वंचितांचा प्रकाश वेब पोर्टल का आरडीसी संजय खडसे साहेब व आनंदीबाई डोंगरे के हाथों लोकार्पण
अकोला समेत पूरे महाराष्ट्र में साप्ताहिक वंचितांचा प्रकाश नाम से प्रसिद्ध साप्ताहिक का दशहरा के अवसर पर बड़े उत्साह के साथ www.wanchitanchaprakash.com इस वेबसाइट न्यूज का लोकार्पण किया गया। यह लोकार्पण कार्यालय श्रीकांत मार्केट एपीएमसी मार्केट रोड राजकमल टॉकीज के पास किया गया। यह उद्घाटन आनंदीबाई डोंगरे व अकोला निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे के हाथों किया गया इस वक्त प्राध्यापक संजय खडसे ने अपने विचार व्यक्त करते मुख्य संपादक महेंद्र डोंगरे द्वारा वेबसाइट के माध्यम से जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक लाने के मे अहम रोल निभाने का कार्य करेंगे ऐसा उन्होंने कहा इस वक्त कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर समाधान कंकाल, भुषन ताजने त्रिरत्न बुद्ध विहार मंडला चे अध्यक्ष नागेश बागडे आदि की प्रमुखता से उपस्थित थे।