उड़ान बॉक्सिंग अकाडमी के बॉक्सरों को १२ स्वर्ण पदक ७ रजत पदक

हाल ही में हुई 24 से 25 फरवरी आमंत्रित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा जो भुसावल में आयोजित की गई थी उसमें उड़ान बॉक्सिंग अकाडमी को १२ स्वर्ण पदक और ७ रजत पदक प्राप्त हुए जिसमें तौसीफ कासिम चौधरी , जमाल रज़ा मोहम्मद चौधरी , वहाब आसिफ मंतूवाले , महेबूब शब्बीर कादरी , शेख अरमान शेख एजाज़, अलबख्श सलीम निमसुरवाले, मो. साद शेख अय्युब, फराज़ अमीर मुन्नीवाले, अलिशान जावेद गौरवे , फैजान कासम मंतूवाले, सोहिल खेरू रेघीवाले , मोहीन खेरू रेघीवाले इन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और हसनैन हसन नूरीवाले, अनवर अहमद कादरी, सोहेल सलीम गौरवे , समीर शब्बीर चौधरी, अयान उस्मान चौधरी, अनस हुसैन नवरंगाबादी, शेख अयान शेख नासिर, इन्होंने रजत पदक प्राप्त किया
इनकी इस कामयाबी पर शेख फरीद सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शेख फरीद साहब, उपाध्यक्ष मोहम्मद लंगे, कोषाध्यक्ष मोहम्मद गारवे , सदस्य अफरोज पटेल, साबिर कादरी,मोहम्मद कादरी, सचिव व उड़ान बॉक्सिंग अकैडमी के संचालक व कोच शेख एजाज कादरी सर इन सभी ने मुबारकबाद दी

Leave a Reply

Your email address will not be published.