बड़े उत्साह के साथ 55 वा जश्ने ईद मिलादुन्नबी अकोला में मनाया गया

अकोला – कोरोना के 2 साल के बाद अकोला शहर में बड़े उत्साह के साथ 55 वा जश्ने ईद मिलादुन्नबी संपन्न हुआ। जिसमें पूरे अकोला शहर से मुस्लिम समुदाय ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उसी तरह सरकार की आमद मरहबा के नारे से पूरा अकोला गूंज उठा। इसमें आकर्षण का केंद्र मुफ्ती ए बरार अब्दुल रशीद साहब की बग्गी रही जिसमें वह स्वयं बैठकर संपूर्ण जुलूस का निरीक्षण करते हुए नजर आए।

आपको बता दे की, अकोला शहर में बड़े उत्साह के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है। छोटे बच्चे बुजुर्ग सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियां मनाते हैं। इस वक्त जगह-जगह तबर्रुक (प्रसाद) का वितरण भी किया गया। अलग-अलग व्यंजनों को निशुल्क जुलूस में पहुंचे लोगों को वितरण किया गया।

इसमें खासतौर से पोहा, खिचडी, बिस्किट, चॉकलेट, खीर आदि व्यंजन उपलब्ध थे। इस वक्त कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का भी तगड़ा बंदोबस्त था। संपूर्ण हालात पर खुद जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर नजर बनाए हुए थे। आखिर में जुलूस का समापन मुफ्ती ए बरार अब्दुल रशीद साहब की दुआ से हुआ। इस वक्त मुफ्ती साहब द्वारा शहर में तथा देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.